स्थान और कैसे पहुंचें
अवस्थिति
तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित आर. एस. पुरम के सुरम्य वन परिसर में स्थापित केन्द्रीय अकादमी राज्य वन सेवा कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर तथा कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अकादमी सुरम्य वन परिसर का स्थान दो अन्य प्रमुख वानिकी संस्थानों -तमिलनाडु वन अकादमी तथा वन आनुवंशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्थान, जो भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के अधीन अग्रणी अनुसंधान संस्थानों में से एक है, के साथ साझा करती है। इस परिसर में मशहूर 'गैस म्यूज़ियम' भी है, जो शहर का एक बड़ा आकर्षण भी है।
पेज अद्यतन तिथि: 04 Mar, 2024

