सेवाकालीन प्रशिक्षण
परिचय
निदेशालय के कार्यक्षेत्र का एक अन्य प्रमुख क्षेत्र सेवारत राज्य वन सेवा अधिकारियों तथा वन रेंज अधिकारियों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का आयोजन करना है। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य ज्ञान को अद्यतन करना, कौशल में सुधार करना, दृष्टिकोण को परिष्कृत करना तथा प्रतिभागियों को वानिकी क्षेत्र में विश्वभर में चल रहे नवीनतम विकासों की ओर उन्मुख करना है। सामान्यतः प्रत्येक अकादमी में एक शैक्षणिक वर्ष के दौरान छह से आठ सेवाकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किए जाते है। JICA परियोजना के तहत सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए उन्नत प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला मॉड्यूल विकसित किए गए हैं।
ये एक सप्ताह की प्रशिक्षण-सह-कार्यशालाएँ वानिकी एवं वन्यजीव से संबंधित कानूनी मुद्दे, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, वन्यजीव प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन तथा सामुदायिक वानिकी एवं संयुक्त वन प्रबंधन जैसे विशिष्ट विषयों पर केंद्रित होती हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य वन सेवा में सम्मिलित वन रेंज अधिकारियों के लिए एक सप्ताह का सामान्य पुनश्चर्या पाठ्यक्रम भी आयोजित किया जाता है।
अकादमियों द्वारा आयोजित एक सप्ताह की विषय-आधारित अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का वर्षवार विवरण निम्नानुसार है:

