अकादमी के बारे में
केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, देहरादून
वर्ष 1981 में स्थापित, देहरादून स्थित केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा(कें.अ.रा.व.से.) रमणीय नव वन परिसर में स्थित है, जो भारत में वानिकी शिक्षा और प्रशिक्षण का प्रमुख संस्थान भी है। यह अकादमी लगभग 16 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है।
अकादमी को यह सुविधा प्राप्त है कि इसके समीपवर्ती क्षेत्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (भा.वा.अ.शि.प.), वन अनुसंधान संस्थान(व.अ.सं.), वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय, भारतीय वन सर्वेक्षणतथा भारतीय वन्यजीव संस्थानजैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थित हैं। इन संस्थानों की उपस्थिति अधिकारी प्रशिक्षुओं के लिए शैक्षणिक वातावरण को अधिक समृद्ध एवं सशक्त बनाती है, साथ ही उन्हें सेवारत भारतीय वन सेवा अधिकारियों, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के परिवीक्षाधीन अधिकारियों, तथा भा.वा.अ.शि.प.एवं व.अ.सं. के वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं के साथ संवाद एवं सहभागिता के अवसर प्रदान करती हैं।
अब तक इस अकादमी द्वारा 36 बैचों में कुल 1310 सहायक वन संरक्षक/राज्य वन सेवा अधिकारियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जो इस अकादमी से पास आउट हो चुके हैं।


