पॉज़/प्ले आइकन

शारीरिक प्रशिक्षण और खेल

अकादमी में एक सुंदर एवं सुव्यवस्थित खेल का मैदान तथा अत्यंत सुसज्जित व्यायामशाला उपलब्ध है। खेलकूद हेतु अवसंरचनात्मक सुविधाओं में फुटबॉल मैदान, हॉकी ग्राउंड, सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट, सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट, क्रिकेट अभ्यास पिच, लॉन टेनिस कोर्ट, दो बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस एवं एथलेटिक्स की सुविधाएँ शामिल हैं। अकादमी में एक आधुनिक व्यायामशालाभी है, जिसमें वेट ट्रेनिंग तथा अन्य अनेक व्यायामों के लिए उपकरण उपलब्ध हैं।

अकादमी में इनडोर खेल सुविधाओं में टेबल टेनिस, बैडमिंटन एवं शतरंज शामिल हैं। मुख्यालय में रहने के दौरान सभी अधिकारी प्रशिक्षुओं के लिए कार्यदिवसों में प्रातःकालीन पीटी तथा सायंकालीन आउटडोर खेल अनिवार्य हैं। दोपहर में अनिवार्य खेल अवधि के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार अधिकारी प्रशिक्षु फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन खेलते हैं। इसके अतिरिक्त, अनिवार्य खेल अवधि के अलावा अकादमी शतरंज, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स आदि जैसे अन्य खेलों की सुविधाएँ भी प्रदान करती है।

खेल और शारीरिक प्रशिक्षण, देहरादून (चित्र) 1
खेल और शारीरिक प्रशिक्षण, देहरादून (चित्र) 2
खेल और शारीरिक प्रशिक्षण, देहरादून (चित्र) 3
खेल और शारीरिक प्रशिक्षण, देहरादून (चित्र) 4