सामग्री योगदान, मॉडरेशन और अनुमोदन नीति
वन शिक्षा निदेशालय एक संरचित सामग्री योगदान, संयम और अनुमोदन रूपरेखा का पालन करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वेबसाइट पर प्रकाशित सभी जानकारी सटीक, विश्वसनीय, आपत्तिजनक/भेदभावपूर्ण भाषा से मुक्त और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो। वेबसाइट की सामग्री अधिकृत अधिकारियों, विभागीय इकाइयों या निदेशालय से जुड़े विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाती है। सामग्री प्रदाताओं की यह जिम्मेदारी है कि प्रस्तुत की गई सभी जानकारी तथ्यात्मक, पूर्ण तथा वन शिक्षा निदेशालय की गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नीतियों और कार्यों से संबंधित हो। सभी प्रस्तुतियाँ निर्धारित प्रारूपों, प्रलेखन मानकों और सरकारी वेबसाइटों पर लागू अभिगम्यता आवश्यकताओं का पालन करना अनिवार्य है।
एक बार सामग्री प्रस्तुत किए जाने के बाद, उसकी व्यवस्थित मॉडरेशन और सत्यापन प्रक्रिया की जाती है, जिसे वन शिक्षा निदेशालय के नामित सामग्री प्रबंधकों या नोडल अधिकारियों द्वारा संपादित किया जाता है। इस समीक्षा में शुद्धता, स्पष्टता, नीतिगत अनुरूपता तथा सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के अनुपालन की जाँच शामिल है। मॉडरेशन चरण के बाद, सामग्री को अंतिम अनुमोदन हेतु नामित सामग्री अनुमोदन प्राधिकरण को अग्रेषित किया जाता है। केवल अनुमोदन के बाद ही सामग्री आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाती है। यह बहु-स्तरीय सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि निदेशालय जनता को विश्वसनीय, अद्यतन और उच्च-गुणवत्ता की जानकारी प्रदान करे।

