पॉज़/प्ले आइकन

परिसर अवस्थिति

वन शिक्षा निदेशालय, देहरादून की स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी। यह भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख संगठन है, जो देश में राज्य वन सेवा अधिकारियों तथा वन राजिक अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करता है।

यह न्यू फॉरेस्ट कैंपस, देहरादून में स्थित है, जो रेलवे स्टेशन से 6 किमी और जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से 1 घंटे (34.3 किमी) की दूरी पर है।

हवाई मार्ग से

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। यह देहरादून शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर, मोटरेबल सड़कों के साथ, स्थित है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून के लिए टैक्सियाँ आसानी से उपलब्ध हैं। जॉली ग्रांट हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए दैनिक उड़ाने उपलब्ध है।

रेल मार्ग से

देहरादून में रेलवे की सुविधा उपलब्ध है और आप भारत के प्रमुख शहरों से ट्रेन द्वारा देहरादून पहुँच सकते हैं। दिल्ली और देहरादून के बीच आवाजाही के लिए प्रतिदिन दो ट्रेनें चलती हैं। शताब्दी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस दो प्रमुख ट्रेनें हैं जो देहरादून को अमृतसर, हावड़ा, बॉम्बे, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी आदि जैसे भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ती हैं।

सड़क मार्ग से

देहरादून में सभी प्रमुख सड़क परिवहन सुविधाएं उपलब्ध है। दिल्ली के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल कश्मीरी गेट से देहरादून के लिए लग्जरी और सामान्य बसें आसानी से मिल जाती हैं। उत्तराखंड राज्य के प्रमुख शहरों से भी देहरादून के लिए बसें और टैक्सियाँ उपलब्ध हैं। देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 72 से जुड़ा हुआ है, जिससे यहाँ पहुँचना आसान हो जाता है।