आकस्मिकता प्रबंधन नीति
वन शिक्षा निदेशालय की आकस्मिकता प्रबंधन योजना यह सुनिश्चित करती है कि आपातकालीन परिस्थितियों या अप्रत्याशित व्यवधानों के दौरान आवश्यक सेवाएँ, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और संगठनात्मक कार्य निरंतर संचालित होते रहें। इस नीति में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए स्पष्ट प्रक्रियाएँ निर्धारित की गई हैं, जैसे प्रणाली विफलता, विद्युत आपूर्ति बाधित होना, प्राकृतिक आपदाएँ, साइबर घटनाएँ और अन्य परिस्थितियाँ जो निदेशालय के सामान्य कार्य को प्रभावित कर सकती हैं। इसमें समय पर प्रतिक्रिया और महत्त्वपूर्ण सूचना प्रणालियों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया है।
निदेशालय शैक्षिक, प्रशासनिक और जनोन्मुखी सेवाओं की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना में आपातकालीन उपायों, डेटा बैकअप और पुनर्प्राप्ति व्यवस्थाएँ, वैकल्पिक संचार चैनल, और जोखिम मॉनिटर करने, प्रतिक्रिया क्रियाओं का समन्वय करने, और कार्मिकों और अधोसंरचना को सुरक्षित रखते हुए सेवाओं का पुनर्स्थापन करने वाली टीमों को भूमिकाएं और जिम्मेदारियाँ निर्दिष्ट की गई हैं।
प्रभावी बने रहने के लिए आकस्मिकता प्रबंधन योजना का नियमित रूप से पुनरीक्षण, परीक्षण और अद्यतन किया जाता है ताकि उभरते जोखिमों और तकनीकी परिवर्तनों को परिलक्षित किया जा सके। समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम यह सुनिश्चित करते हैं कि निदेशालय के सभी कर्मचारी व्यवधानों के दौरान आवश्यक प्रक्रियाओं को समझें, जिससे निदेशालय परिचालन निरंतरता बनाए रख सके और प्रशिक्षुओं, अधिकारियों तथा हितधारकों को विश्वसनीय सेवाएँ प्रदान कर सके।

