अवस्थिति
केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, देहरादून स्थित विश्वविख्यात न्यू फ़ॉरेस्ट परिसर के सुंदर एवं रमणीय परिसर में स्थित है। उत्तराखंड राज्य की जीवंत राजधानी देहरादून भारत में वानिकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण का गढ़ रहा है। अकादमी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, वन अनुसंधान संस्थान तथा वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय जैसे अन्य प्रमुख संस्थानों के निकट स्थित होने का सौभाग्य प्राप्त है, जो अधिकारी प्रशिक्षुओं के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करते हैं। इससे कार्यरत भारतीय वन सेवा अधिकारियों, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों तथा भा.वा.अ.शि.प. एवं व.अ.सं. के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के साथ परस्पर संवाद के अधिक अवसर मिलते हैं। इसके अतिरिक्त समीपवर्ती प्रतिष्ठित संस्थानों में भारतीय वन्यजीव संस्थान, भारतीय वन सर्वेक्षण, भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग शामिल हैं।
अकादमी का भवन ऐतिहासिक महत्व रखता है और मुख्य वन अनुसंधान संस्थान भवन का प्रारूप एवं अग्रदूत होने का विशिष्ट दर्जा प्राप्त है। पतली ईंटों और चूने के गारे से निर्मित यह भवन ब्रिटिश स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है और लगभग सौ वर्ष पुराना है।
कैसे पहुँचें
अकादमी का भवन ऐतिहासिक महत्व रखता है और मुख्य वन अनुसंधान संस्थानभवन का प्रारूप एवं अग्रदूत होने का विशिष्ट दर्जा प्राप्त है। पतली ईंटों और चूने के गारे से निर्मित यह भवन ब्रिटिश स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है तथा लगभग सौ साल पुरानी है।
हवाई मार्ग से
देहरादून का हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है, जो शहर के केंद्र से लगभग 20 किमी दूर स्थित है। एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडिगो और स्पाइसजेट की देहरादून के लिए नियमित उड़ानें उपलब्ध हैं। हवाई अड्डे से शहर तक पहुँचने के लिए टैक्सी ली जा सकती है, जिसमें यातायात के अनुसार लगभग 40 से 45 मिनट लगते हैं।
रेल मार्ग से
देहरादून दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, मुंबई, कोलकाता, उज्जैन, चेन्नई और वाराणसी जैसे शहरों से नियमित रेल सेवाओं द्वारा जुड़ा हुआ है। देहरादून रेलवे स्टेशन शहर के केंद्र से लगभग 1–2 किमी की दूरी पर स्थित है और यातायात के अनुसार यहाँ तक पहुँचने में लगभग 10 मिनट लगते हैं। शताब्दी एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून एसी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस तथा अमृतसर–देहरादून एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें देहरादून को देश के अन्य भागों से जोड़ती हैं।
सड़क मार्ग से
देहरादून दिल्ली, शिमला, हरिद्वार, ऋषिकेश, आगरा और मसूरी जैसे शहरों से वोल्वो, डीलक्स, सेमी-डीलक्स तथा उत्तराखंड राज्य परिवहन की बसों द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। ये बसें क्लेमेंट टाउन के पास स्थित देहरादून अंतरराज्यीय बस टर्मिनलसे आती-जाती हैं। यहाँ से प्रत्येक 15 मिनट से एक घंटे के अंतराल पर बसें उपलब्ध रहती हैं। देहरादून के अन्य बस अड्डों में रेलवे स्टेशन पर स्थित मसूरी बस अड्डा शामिल है, जहाँ से मसूरी एवं आसपास के शहरों के लिए नियमित बस सेवाएँ उपलब्ध हैं। एक अन्य अंतरराज्यीय बस अड्डा गांधी रोड स्थित दिल्ली बस स्टैंड है।
स्वयं वाहन / सड़क मार्ग से
एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के कारण देहरादून का सड़क नेटवर्क बहुत अच्छा है, जो ड्राइविंग को सुखद बनाता है। देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 और NH-72 के माध्यम से दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है और लगभग 4 घंटे की दूरी पर है। चंडीगढ़ यहाँ से लगभग 167 किमी दूर है, जिसे लगभग 3 घंटे में पहुँचा जा सकता है। देहरादून हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे शहरों से भी सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
पेज अद्यतन तिथि: 04 Mar, 2024