कंप्यूटर/जीआईएस लैब
अकादमी में एक सुव्यवस्थित एवं आधुनिक कंप्यूटर प्रयोगशाला उपलब्ध है। कंप्यूटर लैब में इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ आवश्यक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की समृद्ध सुविधाएँ उपलब्ध हैं। हार्डवेयर में प्रिंटर, स्कैनर, सर्वर, सीडी राइटर, वीडियो प्रोजेक्शन सिस्टम आदि शामिल हैं।
प्रशिक्षु व्याख्यान समय के अतिरिक्त किसी भी समय कंप्यूटर लैब का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, अकादमी नेशनल नॉलेज नेटवर्क से जुड़ी होने के कारण पूरा परिसर वाई-फाई सुविधा से युक्त है।


अकादमी में JICA परियोजना के अंतर्गत स्थापित एक सुसज्जित जीआईएस प्रयोगशाला भी है। इसमें नवीनतम कॉन्फ़िगरेशन वाले 20 डेस्कटॉप कंप्यूटर उपलब्ध हैं, जिनमें कोर-i5 प्रोसेसर, विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस ऑफिस 365 तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी भी है।
इसके अतिरिक्त, कंप्यूटरों में ईआरडीएएस इमेजिन एवं अर्कजीआईएससॉफ्टवेयर स्थापित हैं। जीआईएस लैब में ओवरहेड प्रोजेक्टर, प्लॉटर तथा स्कैनर की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।

