आवासीय सुविधाएं
अकादमी में प्रशिक्षुओं के रहने के लिए नॉर्थ और साउथ हॉस्टल नाम के दो हॉस्टल हैं। नॉर्थ हॉस्टल एक दो मंज़िला भवन है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 30 कमरे और पहली मंजिल पर 50 कमरे हैं। ग्राउंड फ्लोर के कमरे सिंगल सीट वाले हैं और अटैच्ड टॉयलेट के साथ हैं, जहाँ महिला अधिकारी प्रशिक्षुओं को प्राथमिकता दी जाती है।
पहली मंजिल के कमरे सिंगल सीट वाले हैं जिनमें एक कॉमन टॉयलेट है। इसमें टेलीविजन, लाउंज, मेस, गीजर और लॉन्ड्रोमैट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
साउथ हॉस्टल भी एक दो मंज़िला भवन है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 15 कमरे और पहली मंजिल पर 35 कमरे हैं। ग्राउंड फ्लोर के कमरे डबल ऑक्युपेंसी वाले हैं और अटैच्ड टॉयलेट के साथ हैं, जिनमें सेवारत राज्य वन सेवा अधिकारीयोंऔर वरिष्ठ वन राजिक अधिकारियों को आवास दिया जाता है। पहली मंजिल पर 8 कमरे हाल ही में JICA फंडिंग के तहत रेनोवेट किए गए हैं, जिन्हें बाहरी अतिथि रिसोर्स पर्सन के आवास हेतु उपयोग किया जाता है।
पहली मंजिल के शेष कमरे सिंगल सीट वाले हैं और कॉमन टॉयलेट के साथ हैं, जहाँ अधिकारी प्रशिक्षुओं को ठहराया जाता है। सभी अधिकारी प्रशिक्षुओंके लिए हॉस्टल में रहना अनिवार्य है। प्रशिक्षुओं को हॉस्टल में अपने परिवार के साथ रहने की अनुमति नहीं है।

