आवासीय सुविधाएं
प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है। प्रारंभिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अधिकारी प्रशिक्षुओं को ‘चंदन हॉस्टल’ में तथा सेवाकालीन पाठ्यक्रमों के प्रतिभागी अधिकारियों को अकादमी के ‘एक्ज़ीक्यूटिव हॉस्टल’ में आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है।
चंदन हॉस्टल
चंदन हॉस्टल में 108 गैर-संलग्न एकल आवासीय कक्ष तथा 5 द्वि-आवासीय कक्ष संलग्न स्नानगृह सहित उपलब्ध हैं। हॉस्टल में कॉमन रूम की सुविधाएँ हैं, जिनमें टीवी, समाचारपत्र एवं टेलीफोन कनेक्शन सम्मिलित हैं।

चंदन हॉस्टल
एक्ज़ीक्यूटिव हॉस्टल
एक्ज़ीक्यूटिव हॉस्टल का निर्माण JICA वित्त पोषण परियोजना के अंतर्गत रु. 4.37 करोड़ की स्वीकृत राशि से किया गया है, ताकि सेवारत राज्य वन सेवा अधिकारियों को पुनश्चर्या पाठ्यक्रमों एवं विषय-आधारित कार्यशालाओं के दौरान आवास प्रदान किया जा सके।
‘एक्ज़ीक्यूटिव हॉस्टल’ में भूतल पर 8 डबल सुइट रूम, 2 वीआईपी सुइट तथा प्रथम तल पर 16 सुइट रूम है।
वन वाटिका - लाउंज हॉल
वन वाटिका हॉल विशाल है, जहाँ प्रशिक्षण गतिविधियों के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं फोटोग्राफिक प्रदर्शनों का आयोजन किया जाता है। इसमें अतिथियों के आवास हेतु दो वातानुकूलित सुइट कक्ष भी सम्मिलित हैं।


