शारीरिक प्रशिक्षण और खेल

खेल मैदान का दृश्य – के.अ.रा.व.से., बर्नीहाट

शारीरिक प्रशिक्षण एवं योग
प्रशिक्षुओं को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाए रखने हेतु शारीरिक प्रशिक्षण, योग तथा खेलकूद को प्रशिक्षण का अभिन्न अंग बनाया गया है। प्रातःकालीन गतिविधियों में शारीरिक प्रशिक्षण एवं योग शामिल हैं, जबकि सायंकालीन समय में खेलकूद सभी प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य है।

व्यायामशाला
अकादमी में प्रशिक्षु छात्रावास में आधुनिक उपकरण उपकरणों से लैस एक सुसज्जित व्यायामशाला उपलब्ध है। अकादमी के व्यायामशाला में ट्रेडमिल, साइकिल, डम्बल, बेंच प्रेस, केबल एवं पुली, पुल-अप बार, लेग एक्सटेंशन मशीन, बॉक्सिंग किट, स्मिथ मशीन आदि सहित अन्य उपकरण उपलब्ध हैं।






पेज अद्यतन तिथि: 04 Mar, 2024

