आवासीय सुविधाएं
अकादमी में 60 कमरों वाला एक प्रशिक्षु छात्रावास है, जहाँ प्रशिक्षुओं को साधारण एवं स्वच्छ स्नानागारयुक्त कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। अकादमी में सभी प्रशिक्षुओं को उपलब्ध सुविधाओं के अंतर्गत अनिवार्य रूप से यहीं आवासित किया जाता है। कमरे दो व्यक्तियों के साझा उपयोग (ट्विन शेयरिंग) के आधार पर हैं तथा इनमें अटैच्ड टॉयलेट एवं स्नानागार की सुविधा है।

कार्यकारी छात्रावास का दृश्य

कार्यकारी छात्रावास का दृश्य
अधिकारी प्रशिक्षुओं के सामूहिक उपयोग हेतु दो कॉमन रूम/लाउंज उपलब्ध हैं, जिनमें ऑडियो-विजुअल मनोरंजन प्रणाली, टेबल टेनिस तथा कैरम बोर्ड रखे गए हैं। छात्रावास मेस का संचालन स्वयं प्रशिक्षुओं द्वारा ‘न लाभ–न हानि’ के आधार पर किया जाता है तथा यह मूलभूत आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
इसके अतिरिक्त, अल्पकालिक पाठ्यक्रमों के प्रतिभागियों के आवास हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त 22 कमरों वाला एक कार्यकारी छात्रावास सह अतिथि गृह भी बनाया गया है।






