पॉज़/प्ले आइकन

अकादमी परिसर

अकादमी परिसर लगभग 24 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग – 40 (NH-40) के दोनों ओर विस्तृत है। अकादमी में प्रशासनिक भवन, सुरक्षा बैरक, सभागार (ऑडिटोरियम), प्रशिक्षु छात्रावास तथा कार्यकारी छात्रावास सह अतिथि गृह सम्मिलित हैं। असम की तरफ परिसर में टाइप – I क्वार्टर (22 संख्या) स्थित हैं, जबकि मेघालय की तरफ आवासीय परिसर में टाइप – III (10 संख्या), टाइप – IV (02 संख्या), टाइप – V (04 संख्या) तथा टाइप – VI (01 संख्या) क्वार्टर स्थित हैं।

केंद्रीय अकादमी - के.अ.रा.व.से. बर्नीहाट
केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, बर्नीहाट

अकादमी में खेल गतिविधियों की आवश्यकताओं हेतु एक फुटबॉल मैदान, एक बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस तथा एक लॉन टेनिस कोर्ट उपलब्ध हैं।