कंप्यूटर/जीआईएस लैब
अकादमी में 30 टर्मिनलों वाली एक कंप्यूटर लैब है, जिसमें समर्पित बीएसएनएल-ओएफसीलिंक के माध्यम से एनआईसीद्वारा 20 एमबीपीएस की कनेक्टिविटी प्रदान की गई है। अकादमी में बुनियादी कंप्यूटर अनुप्रयोगों पर प्रायोगिक (हैंड्स-ऑन) प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवश्यक अवसंरचना उपलब्ध है।
कंप्यूटिंग सुविधा के पूरक के रूप में, अकादमी जीआईएस और जीपीएस हेतु आवश्यक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से भी सुसज्जित है, जहाँ प्रशिक्षुओं को प्रायोगिक (हैंड्स-ऑन) अभ्यास सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है।

कंप्यूटर लैब– दृश्य 1

कंप्यूटर लैब– दृश्य 2
पेज अद्यतन तिथि: 04 Mar, 2024

